सीधी लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: मध्य प्रदेश की इस सीट पर बीजेपी की रीति पाठक लगाएंगी जीत की हैट्रिक, कांग्रेस के अजय अर्जुन सिंह पिछड़े
सीधी लोकसभा सीट (File Photo)

Sidhi Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीधी संसदीय सीट के रुझान भी आ रहे हैं. इस सीट से बीजेपी की रीति पाठक और कांग्रेस के अजय अर्जुन सिंह मैदान में हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से मध्य प्रदेश एक अहम राज्य हैं जिसमें 29 लोकसभा सीटें है. सूबे में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार को कई मीडिया संस्थानों ने वोटरों का मूड बताने के लिए एक्जिट पोल जारी किए. ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस बहुत पीछे दिख रही है.

मध्य प्रदेश की सीधी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बीजेपी की रीति रजनीश पाठक हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने ये सीट दिग्गज कांग्रेस नेता इंद्रजीत पटेल को हराकर अपने नाम की थी. साल 2014 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर और बीएसपी तीसरे नंबर पर थी. बीजेपी यहां से पिछले 2 चुनाव लगातार जीती है. 2019 का चुनाव जीतकर उसकी नजर यहां पर हैट्रिक लगाने पर होगी तो कांग्रेस यहां पर वापसी करने की आस में है.

जातीय समीकरण

साल 2011 की जनगणना के मुताबिक सीधी की जनसंख्या 2684271 है. यहां की 86.77 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 13.23 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. सीधी में 11.68 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 32.18 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 में सीधी लोकसभा सीट पर 17, 36,050 मतदाता थे.इनमें से 8,20,350 महिला मतदाता और 9,15,700 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 56.99 फीसदी मतदाता हुआ था.

साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट

रीति पाठक (बीजेपी) - 4,75,678

इंद्रजीत कुमार (कांग्रेस) - 3,67,632

रीति पाठक ने इस चुनाव में 1,08,046 वोटों से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में रीति पाठक को 48.08 फीसदी वोट मिले थे, इंद्रजीत को 37.16 फीसदी वोट और बसपा उम्मीदवार को 3.98 फीसदी वोट मिले थे. 45 वर्षीय की रिति पाठक साल 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनीं थी. एलएलबी की पढ़ाई कर चुकीं रीति पाठक की संसद में उपस्थिति 95 फीसदी रही. उन्होंने इस दौरान संसद की 88 बहस में लिया. उन्होंने 317 सवाल भी किए.