Siddaramaiah vs DK Shivakumar: कर्नाटक में सिद्धारमैया रहेंगे या डीके शिवकुमार बनेंगे सीएम? 1 दिसंबर से पहले बड़ा फैसला ले सकती है कांग्रेस

कांग्रेस हाईकमान कर्नाटक में सीएम पद को लेकर चल रहे सस्पेंस को 1 दिसंबर से पहले खत्म कर सकता है. इसके लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया जा सकता है क्योंकि दोनों खेमों के बीच कुर्सी को लेकर खींचतान तेज हो गई है. अंतिम फैसला राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को लेना है ताकि पार्टी में स्थिरता बनी रहे.

कर्नाटक की राजनीति में चल रही उठापटक पर जल्द ही विराम लग सकता है. खबर है कि कांग्रेस हाईकमान 1 दिसंबर से पहले वहां के नेतृत्व को लेकर कोई बड़ा और कड़ा फैसला ले सकता है. संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है और पार्टी उससे पहले ही स्थिति पूरी तरह साफ कर देना चाहती है.

दिल्ली में हो सकती है बड़ी बैठक 

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के बीच आज या कल एक बेहद अहम बैठक होने वाली है. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को 28 या 29 नवंबर को दिल्ली बुलाया जा सकता है. पार्टी नेतृत्व पिछले कुछ हफ्तों से चल रही अंदरूनी खींचतान को अब और लंबा नहीं खींचना चाहता.

दोनों गुटों में क्या है पेंच?

पार्टी के अंदर दो गुटों में रस्साकशी चल रही है.

हाईकमान की चिंता 

नेताओं की तरफ से आ रहे ऐसे बयानों से कांग्रेस अध्यक्ष खरगे नाराज बताए जा रहे हैं. वे दक्षिण भारत में कांग्रेस के इस सबसे मजबूत किले में किसी भी तरह की अस्थिरता नहीं चाहते. अब फैसला राहुल गांधी और शीर्ष नेतृत्व के हाथों में है. सवाल यही है कि क्या कांग्रेस नेतृत्व कर्नाटक के इस मुश्किल मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार है?

Share Now

\