कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने खोया आपा, पहले महिला पर चिल्लाए फिर छिना माइक, देखें Video
सिद्धारमैया ने महिला के साथ की बदतमीजी (Photo Credits: ANI)

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) सोमवार को मैसूर (Mysuru) में एक पब्लिक मीटिंग (Public Meeting) के दौरान महिला के साथ बदतमीजी (Misbehave) कर के विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो (Video) में सिद्धारमैया महिला पर चिल्लाते हुए दिख रहे हैं और फिर उन्होंने महिला से माइक भी छिन लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला सिद्धारमैया के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी.

बताया जा रहा है कि महिला सिद्धारमैया से उनके विधायक बेटे की शिकायत करने पहुंची थीं. महिला ने जैसे ही अपनी बात शुरू की, सिद्धारमैया भड़क गए और महिला के हाथ से माइक छीन लिया. इसी बीच सिद्धारमैया ने महिला से बदतमीजी भी की और फिर उन पर चिल्लाते हुए बैठने को कहा. यह पूरी घटना वहां पर मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरे में कैद हो गई और बाद में इस वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद शुरू हो गया.

सिद्धारमैया का यह वीडियो सामने आने के बाद विरोधियों ने उन पर निशाना साधा है और कार्रवाई करने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह उनके साथ क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सिद्धारमैया ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया, वह एक अपराध है. ये लोग इस तरह से महिलाओं को देखते हैं. ये लोग केवल एक परिवार की महिलाओं का सम्मान करते हैं. यह भी पढ़ें- अमित शाह ने हिमाचल में भरी हुंकार, कहा- कांग्रेस ने राहुल और प्रियंका के लिए शुरू की नई वन रैंक-वन पेंशन योजना

भारतीय जनता पार्टी ने सिद्धारमैया पर महिला को अपमानित करने का आरोप लगाया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एस. प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस को सिद्धारमैया की इस हरकत के लिए उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए और महिला से माफी मांगनी चाहिए. एस. प्रकाश ने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री का लोगों से बर्ताव करने का क्या यही तरीका होता है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस असहमत लोगों से इसी तरह पेश आती है.