कर्नाटक: सिद्धारमैया ने वेश्याओं से की JDS कार्यकर्ताओं की तुलना, बाद में सफाई देते हुए कहा- BJP के लिए था तंज
सिद्धारमैया (Photo Credits: PTI)

कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने जेडीएस कार्यकर्ताओं (JDS Workers) को लेकर पहले विवादित बयान दिया और फिर बाद में सफाई देते हुए अपने बयान से पलट गए और कहा कि वह बयान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए था. दरअसल, एक पत्रकार ने सिद्धारमैया से पूछा कि कर्नाटक में सरकार गिरने पर जेडीएस कार्यकर्ता आप पर आरोप लगा रहे थे, इस पर क्या कहेंगे? सिद्धारमैया ने अपने जवाब में कहा कि  'वेश्याएं (Prostitutes) जो डांस नहीं कर पाती हैं, वे कहती हैं कि डांस फ्लोर (Dance Floor) नाचने के लिए सही नहीं है.'

हालांकि, बाद में सिद्धारमैया ने अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि 'वेश्याएं डांस फ्लोर को लेकर शिकायत नहीं करती हैं. ऐसी डांसर्स जो डांस नहीं कर पाती हैं, वे डांस फ्लोर को लेकर शिकायत नहीं करती हैं. इससे मेरा मतलब बीजेपी से था. किसी और से नहीं.' यह भी पढ़ें- कर्नाटक: सिद्धारमैया ने कहा- कुमारस्वामी ने मुझे दुश्मन समझा और इससे सारी समस्याएं पैदा हुईं.

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार 22 जुलाई को गिर गई थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव विधानसभा में गिर गया था. उनकी सरकार 14 महीने तक चली.