कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस (JDS) नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) पर निशाना साधा है. सिद्धारमैया ने कहा कि एचडी कुमारस्वामी ने मुझे कभी दोस्त या विश्वासपात्र नहीं माना, बल्कि मुझे एक दुश्मन माना और इससे सारी समस्याएं पैदा हुईं. इससे पहले जेडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी देवगौड़ा ने संकेत दिया था कि कर्नाटक में उनकी पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार इसलिए गिरी क्योंकि राष्ट्रीय दल के आलाकमान ने अपनी पार्टी के नेता सिद्धारमैया से विचार-विमर्श किए बिना उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया था.
Siddaramaiah, former Karnataka CM & Congress leader, in Mysuru: HD Kumaraswamy never treated me as a friend or confidant, but instead considered me as an enemy and that led to all the problems. (25.08.2019) pic.twitter.com/FW4gpOfGZC
— ANI (@ANI) August 26, 2019
देवगौड़ा ने सिद्धरमैया पर निशाना साधते हुए कांग्रेस आलाकमान के फैसले को ‘गलत’ ठहराया. देवगौड़ा ने कहा था, ‘मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि पांच साल मुख्यमंत्री रहे सिद्धरमैया को विश्वास में लिए बिना सोनिया गांधी और राहुल गांधी अचानक सामने आए और कहा कि कुमारस्वामी अगले मुख्यमंत्री है. यह गलत फैसला था. यह भी पढ़ें- कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनते ही आपस मे लड़ पड़े देवगौड़ा और सिद्धारमैया, एक-दूसरे पर लगाये ये इल्जाम
उधर, देवगौड़ा पर पलटवार करते हुए सिद्धारमैया ने जेडीएस के संरक्षक के आरोपों को ‘निराधार’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ करार दिया था. उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार 22 जुलाई को गिर गई थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव विधानसभा में गिर गया था. उनकी सरकार 14 महीने तक चली.