लखनऊ. महाराष्ट्र में सत्ता के 100 दिन पूरा करने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena chief and Maharashtra CM Uddhav Thackeray) अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने वाले हैं. उनके दौरे को लेकर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया है. संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा कि सरकार अपना काम कर रही है और भगवान राम की कृपा से पूरे 5 साल चलेगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 100 दिन का कार्यकाल पूरा करने के बाद अयोध्या का दौरा करने वाले हैं. सूबे में शिवसेना का भारतीय जनता पार्टी और एनडीए से गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना प्रमुख की यह पहली यात्रा है. यही वजह है कि इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सीएम पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना में विवाद हुआ था. जिसके बाद शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था. इसके साथ ही शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाई है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी की सरकार महाराष्ट्र में बनी है. उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ ली है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मांग, अयोध्या में राम मंदिर के लिए सरकार बनाए विशेष कानून
ANI का ट्वीट-
Shiv Sena leader Sanjay Raut: Maharashtra CM Uddhav Thackeray will visit Ayodhya on the completion of 100 days in power, to seek the blessings of Lord Ram. We want that our alliance leaders should also come along. Rahul Gandhi also visits several temples. pic.twitter.com/AHwfDuwGoG
— ANI (@ANI) January 22, 2020
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने अयोध्या का दौरा किया था और रामलला के दर्शन कर राम मंदिर मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था.