मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिए महज कुछ ही दिन बचे हैं. इसी बीच शिवसेना ने चुनाव में एक बार फिर राम मंदिर कार्ड खेल दिया है. हर साल की तरफ इस बार भी शिवाजी पार्क में आयोजित शिवसेना की दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) ने मांग करते हुए कहा कि अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) बनाने का रास्ता साफ करने के लिए कानून बनाया जाए.
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इस दौरान यह भी कहा कि हमने राम मंदिर के लिए हमेशा आवाज उठाई है और जब तक राम मंदिर नहीं बनता हम रुकने वाले नहीं है. 'प्राण जाए पर वचन ना जाए' ये शिवसेना की मंशा है.
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शिवाजी पार्क में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election) में बीजेपी (BJP) से गठबंधन के फैसले का बचाव किया, जिसमें वह छोटे सहयोगी के रूप में शामिल होने के आरोप लग रहे है. यह भी पढ़े-शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहुंचे अयोध्या, पार्टी सांसदों के साथ रामलला के करेंगे दर्शन
उद्धव बोले-प्राण जाए लेकिन वचन न जाए ऐसी शिवसेना की मंशा है-
Uddhav Thackeray at #Dusshera event in Shivaji Park(Mumbai): We have always raised the issue of Ram temple and we will not rest till the Ram temple is built. 'Praan jaaye par vachan na jaaye' has been Shiv Sena's philosophy. pic.twitter.com/EFQDvs9rTt
— ANI (@ANI) October 8, 2019
शिवसेना प्रमुख (Shiv Sena Chief) यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि 'ऐसा कहा जा रहा है कि कोर्ट इस महीने अपना फैसला दे देगी. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम अपनी मांग पर कायम है कि अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) बनाने के लिए सरकार विशेष कानून बनाए.
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होने वाली है. जबकि उसके नतीजे 24 अक्टूबर को आने वाले है.