भोपाल, 16 अक्टूबर. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (MP By Poll Election 2020) के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी वोटरों को लुभाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ नेता एक दुसरे पर हमले करने के दौरान शब्दों की मर्यादा भी भूल रहे रहे हैं. मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर (Dinesh Gurjar) ने एक बयान में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को भूखा नंगा बताया था. उनके इस बयान को अब बीजेपी (BJP) भुनाने में जुटी है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुरैना जिले के रछेड, विधानसभा अंबाह में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ (Kamal Nath) जी उद्योगपति हैं, किसानों और गरीबों का दर्द क्या जानें, मैं किसान का बेटा हूं इसलिए समझता हूं.
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में कहा कि कमलनाथ जी उद्योगपति हैं, किसानों और गरीबों का दर्द क्या जानें! मैं जानता हूं कि किस कठिनाई से अन्नदाता धरती से अन्न को पैदा करता है? मैं किसान हूं और इनका दर्द समझता हूं. यह भी पढ़ें-MP By Poll Election 2020: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने बताया 'भूखा-नंगा', पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट-
कमलनाथ जी उद्योगपति हैं, किसानों और गरीबों का दर्द क्या जानें!
मैं जानता हूं कि किस कठिनाई से अन्नदाता धरती से अन्न को पैदा करता है? मैं किसान हूं और इनका दर्द समझता हूं।
रछेड, विधानसभा अंबाह, ज़िला मुरैना में आयोजित जनसभा में विचार साझा किया। @BJP4MPhttps://t.co/3pZOHLNClb https://t.co/3zslXaKqDW pic.twitter.com/owmXbe5yQq
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 16, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ है. वैसे इस चुनाव में शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख दांव पर है. ऐसे में दोनों अपनी तरफ से प्रचार में जुटे हुए हैं. सूबे में जिन 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें से 27 सीटों पर पहले कांग्रेस का कब्जा था. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सभी विधायक बीजेपी में चले गए. जिससे मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर गई.