MP By Poll Election 2020: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने बताया 'भूखा-नंगा', पुलिस ने दर्ज किया मामला
कांग्रेस और पूर्व सीएम शिवराज चौहान (Photo Credit-File Photo )

भोपाल, 15 अक्टूबर. मध्य प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव (MP By Poll Election 2020) नजदीक आते ही नेता अपने शब्दों की मर्यादा भूल रहे हैं. सूबे में होने इस चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधियां (Jyotiraditya Scindia) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की साख दांव पर लगी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) के एक नेता दिनेश गुर्जर (Dinesh Gurjar) के बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है. इस बयान को लेकर बीजेपी पूरी तरह से हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने अपने एक बयान में शिवराज सिंह चौहान को भूखा नंगा कहा था. इस मामले में अब उनकी मुश्किलें बढती नजर आ रही है.

बता दें कि दिनेश गुर्जर के इस विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. कांग्रेस नेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 171-जी, 505 (2) और 188 के तहत अशोक नगर जिले में मामला दर्ज हुआ है. यह भी पढ़ें-MP By-Elections 2020: CM शिवराज सिंह चौहान को 'भूखा-नंगा' कहने पर घिरी कांग्रेस, BJP ने कहा- गरीब परिवार और किसान का बेटे होने के कारण बनें मुख्यमंत्री

ANI का ट्वीट-

वहीं कांग्रेस नेता के बयान पर राज्य बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान गरीब और किसान परिवार का बेटा होने के कारण सीएम बने हैं. साथ ही उन्होंने गरीब के बेटे हैं. इसलिए दोनों ही नेता गरीबों के दर्द को समझते हैं.