लोकसभा चुनाव 2019: शिवपाल सिंह ने सीएम योगी को बताया ईमानदार, कहा- उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा

समाजवादी पार्टी (SP) से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ गया है...

शिवपाल सिंह यादव (Photo Credit- Facebook)

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी (SP) से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. अफसरशाही में मुख्यमंत्री योगी की पकड़ नहीं है. इस कारण यह हो रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को ईमानदार बताया है. शिवपाल ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ईमानदार हैं हम इस बात को मान रहे हैं, लेकिन उनकी नौकरशाही में लगाम कम होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है."

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह के खिलाफ प्रत्याशी ना उतारे जाने पर कहा, "हमने नेता जी के खिलाफ इसलिए उम्मीदवार नहीं उतारा है क्योंकि हम उनका बहुत सम्मान करते हैं. आज हम जहां हैं, वो उन्हीं के बदौलत हैं."

यह भी पढ़ें: प्रसपा लोहिया के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मुसलमानों को दिया आश्वासन, कहा- हम हमेशा आप लिए लड़ाई लड़ेंगे

वहीं, डिंपल के खिलाफ अपनी पार्टी के प्रत्याशी को नहीं उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा, "जहां तक डिंपल की बात है, हमारे वरिष्ठों ने सलाह दी कि यह घर का मामला है. वह हमारी बहू हैं." गौरतलब है कि शिवपाल सिंह ने सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नाम से अपनी नई पार्टी बनाई है. उनकी पार्टी के प्रत्याशी इस बार चुनाव मैदान में हैं. वह स्वयं फिरोजाबाद से अपने भतीजे अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.

Share Now

\