Shivsena UBT Candidates First List: BJP के बाद उद्धव गुट ने भी जारी की 60 उम्मीदवारों की पहली सूची, 5 मुस्लिम प्रत्याशियों को मौका; यहां देखें पूरी सूची
Uddhav Thackeray | X

Shivsena UBT Candidates First List: मुंबई में चुनाव आयोग के ऐलान के बाद महापालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ हो चुकी है। सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा में जुट गए हैं. इसी कड़ी में, सोमवार 29 दिसंबर की सुबह, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद, राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही उद्धव गुट की शिवसेना (UBT) ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 60 उम्मीदवार शामिल हैं, जिन्हें उद्धव गुट की पार्टी ने टिकट देकर चुनाव लड़ने के लिए मौका दिया है.

5 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मिला मौका

खास बात यह रही कि इस सूची में 5 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी जगह दी गई है. जिनके नाम सबा हारून खान, सकीना शेख, सकीना बानू, झीशान चंगेज़ मुल्तानी और रेहाना गफूर शेख है. जिन पर भरोसा जताते हुए उदाह्व ठाकरे ने दांव लगाया है. यह भी पढ़े:  BMC चुनाव में नवाब मलिक परिवार के 3 उम्मीदवार मैदान में, भाई, बहन और बहू को NCP से मिला टिकट

यहां देखें उम्मीदवारों के नाम

S.No वार्ड नंबर उम्मीदवार का नाम
1 1 फोरम परमार
2 2 धनश्री कोलगे
3 3 रोशनी गायकवाड
4 5 सुजाता पाटेकर
5 16 स्वाती बोरकर
6 25 माधुरी भोईर
7 26 धर्मेंद्र काळे
8 29 सचिन पाटील
9 40 सुहास वाडकर
10 49 संगीता सुतार
11 54 अंकित प्रभू
12 57 रोहन शिंदे
13 59 शैलेश फणसे
14 60 मेघना विशाल काकडे माने
15 61 सेजल दयानंद सावंत
16 62 झीशान चंगेज मुलतानी
17 63 देवेंद्र (बाळा) आंबेरकर
18 64 सबा हारून खान
19 65 प्रसाद आयरे
20 87 पूजा महाडेश्वर
21 89 गितेश राऊत
22 93 रोहिणी कांबळे
23 95 हरी शास्त्री
24 100 साधना वरस्कर
25 105 अर्चना चौरे
26 111 दीपक सावंत
27 117 श्वेता पावसकर
28 118 सुनीता जाधव
29 120 विश्वास शिंदे
30 123 सुनील मोरे
31 124 सकीना शेख
32 125 सतीश पवार
33 126 शिल्पा भोसले
34 127 स्वरूपा पाटील
35 130 आनंद कोठावदे
36 132 क्रांती मोहिते
37 134 सकीना बानू
38 135 समीक्षा सकरे
39 137 महादेव आंबेकर
40 138 अर्जुन शिंदे
41 141 विठ्ठल लोकरे
42 142 सुनंदा लोकरे
43 148 प्रमोद शिंदे
44 150 सुप्रदा फातर्फेकर
45 153 मीनाक्षी पाटणकर
46 155 स्नेहल शिवकर
47 156 संजना संतोष कासले
48 164 साईनाथ साधू कटके
49 167 सुवर्णा मोरे
50 168 सुधीर खातू वार्ड
51 206 सचिन पडवळ
52 208 रमाकांत रहाटे
53 210 सोनम जामसूतकर
54 213 श्रद्धा सुर्वे
55 215 किरण बालसराफ
56 218 गीता अहिरेकर
57 220 संपदा मयेकर
58 222 संपत ठाकूर
59 225 अजिंक्य धात्रक
60 227 रेहाना गफूर शेख

 

BJP की पहली सूची

शिवसेना UBT से पहले आज यानी 29 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस सूची में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को जगह नहीं दी गई है.

शिवसेना UBT का MNS से हैं गठबंधन

बीएमसी चुनाव में शिवसेना UBT का गठबंधन है. दोनों पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.  हालांकि शिवसेना UBT ने भले ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारीकर दी है. लेकिन MNS ने अभी तक जारी नहीं किया है.

बता दें कि महाराष्ट्र में BMC सहित राज्य की 29 नगरपालिकाओं में 15 जनवरी को चुनाव होने जा रहे हैं, जिनके परिणाम 16 जनवरी को यानी मतदान के एक दिन बाद घोषित किए जाएंगे.