शिवसेना-NCP-कांग्रेस के बीच हुए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने दिया बयान, कहा- पार्टी 25 सालों तक करेगी राज
शिवसेना सांसद संजय राउत

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस (Shiv Sena-NCP-Congress) के बीच हुई कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के ठीक एक दिन बाद शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी 'महाराष्ट्र में आगामी 25 सालों तक शासन करेगी.' मीडिया ने बातचीत के दौरान जब राउत से मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण पद के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "सिर्फ पांच साल क्यों? हम 25 सालों तक महाराष्ट्र पर शासन करेंगे.."

वहीं कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) पर व्यंग्य करते हुए राउत ने कहा कि उनकी पार्टी अब यह घोषणा नहीं करेगी कि 'हम ही लौटेंगे, हम ही लौटेंगे, हम ही लौटेंगे.' वहीं शिवसेना के नए सहयोगियों के साथ काम करने के सूत्र को लेकर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवसेना के ही होंगे, लेकिन सीएमपी की जानकारी जल्द ही उजागर की जाएगी.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: संजय राउत ने फिर भरा दम, कहा- ‘कोई कितना भी रोके राज्य का नेतृत्व शिवसेना ही करेगी’

वहीं अनौपचारिक संकेतों के अनुसार, शिवसेना को मुख्यमंत्री का पद मिलेगा, लेकिन वह आधे कार्यकाल (30 महीने) या पूर्ण अवधि (पांच वर्ष) के लिए होगा, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है, जबकि उप-मुख्यमंत्री एनसीपी-कांग्रेस का हो सकता है.