शिरडी लोकसभा सीट: किस पर बरसेगी साईं बाबा की कृपा? शिवसेना और कांग्रेस के बीच महासंग्राम

Shirdi Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण के तहत महाराष्‍ट्र की 17 सीटों पर वोटिंग होनी है. इन सीटों में से एक है सांई की नगरी शिरडी. महाराष्‍ट्र की शिरडी (Shirdi) लोकसभा सीट महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र है. 2002 को गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में यह संसदीय सीट अस्तित्व में आई. यहां पहली बार 2009 में सांसद चुनने के लिए मतदान हुआ. साल 2009 में हुए पहले चुनाव में यहां शिवसेना ने चुनाव जीता. इसके बाद 2014 में शिवसेना (Shiv Sena) ने फिर इस सीट पर कब्‍जा जमाया. शिरडी लोकसभा सीट पर इस बार शिवसेना ने अपने मौजूदा सांसद सदाशिव लोखंडे (Sadashiv Lokhande) पर फिर से भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने भाऊसाहेब कांबले (Bhausaheb Malhari Kamble) को टिकट दिया है.

महाराष्‍ट्र की शिरडी लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें अकोले, संगामेर, शिरडी, कोपरगांव, श्रीरामपुर और नेवासा शामिल हैं. 2009 में यहां से शिवसेना के भाऊसाहेब वाकचौरे ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2014 में शिवसेना के सदाशिव लोखंडे ने यहां से चुनाव जीता. इस सीट से रामदास अठावले भी 2009 में चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) की टिकट पर चुनाव लड़े अठावले का यहां से हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें- मावल लोकसभा सीट: शरद पवार के पोते पार्थ पवार के मैदान में आने से दिलचस्प हुआ मुकाबला, क्या शिवसेना एक बार फिर कर सकेगी कमाल?

साल 2014 में किस पार्टी को मिले थे कितने वोट

महाराष्ट्र की शिरडी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद शिवसेना के सदाशिव लोखंडे हैं. उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता भाउसाहेब राजाराम वाकचौरे को 199,922 वोटों से पराजित किया था. सदाशिव लोखंडे को यहां पर 532, 936 वोट मिले थे जबकि भाऊसाहब वाकचौरे को 333, 104 वोटों पर संतोष करना पड़ा था. आम आदमी पार्टी के नेता नितीन उजमुले को 115,80 वोट मिले थे, जो कि यहां तीसरे नंबर पर थे.

बता दें कि महाराष्ट्र में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा, जिसमें 17 सीटें आएंगी. इन लोकसभा सीटों में नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शीरूर और शिरडी शामिल हैं. राज्य में 25 जनवरी तक कुल 8,73,30,484 मतदाता हैं.