रांची, 27 दिसंबर : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर झारखंड सरकार ने सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान सभी प्रकार के राजकीय समारोह स्थगित रहेंगे. राज्य सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग की ओर से बताया गया है कि सात दिनों के राजकीय शोक की अवधि में झारखंड के उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वह आधे झुके रहेंगे.
1 जनवरी 2025 तक प्रदेश में किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसकी सूचना राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और जिलों के उपायुक्तों को भेजी गई है. सरकार के इस निर्णय के बाद 28 दिसंबर को रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली में आयोजित होने वाले 'झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, इस योजना के तहत दिसंबर महीने में लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में 2500 रुपये भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कई जिलों में महिलाओं के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी गई है. यह भी पढ़ें : कर्नाटक कांग्रेस ने अधिवेशन स्थल पर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी
मनमोहन सिंह के निधन पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई अन्य प्रमुख लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपने शोक संदेश में कहा, "देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा. इस दुःख की घड़ी में मैं उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं."
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश ने अपना एक महान लाल खो दिया. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्व विख्यात अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है. विकासशील राजनीति और गवर्नेंस के पुरोधा मनमोहन सिंह जी ने निस्वार्थ भाव के साथ देश और देशवासियों की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया था. आज मनमोहन सिंह जी हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके आदर्श और विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे.