मावल लोकसभा सीट: शरद पवार के पोते पार्थ पवार के मैदान में आने से दिलचस्प हुआ मुकाबला, क्या शिवसेना एक बार फिर कर सकेगी कमाल?
मावल लोकसभा सीट (File Photo)

Maval Lok Sabha Constituency: महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट पर पवार परिवार की एंट्री के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इस सीट से एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पौत्र पार्थ पवार (Parth Pawar) लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं शिवसेना ने मौजूदा सांसद श्रीरंग बारणे (Shrirang Barne) को एक बार फिर मैदान में उतारा है. पार्थ की दावेदारी से यह सीट पवार परिवार के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. वहीं शिवसेना अपनी सीट बचाने के लिए जद्दोजहत कर रही है. एनसीपी का मानना है कि पार्थ को विभिन्न धड़ों के लोगों का मत मिलेगा, जो पार्थ और उनके पिता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के किए गए कार्यों की सराहना कर रहे हैं. इस सीट के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

मावल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली पनवेल, मावल, च‍िंचवड व‍िधानसभा सीट से बीजेपी, उरण और प‍िंपरी (अनुसूचति जात‍ि सीट) से शिवसेना और कर्जत से एनसीपी के व‍िधायक हैं. ज‍िस तरह 5 व‍िधानसभा सीटों पर बीजेपी-श‍िवसेना का वर्चस्व है, उसी तरह लोकसभा में भी श‍िवसेना का राज है.

यह भी पढ़ें- कल्याण लोकसभा सीट: शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और एनसीपी के बाबाजी पाटील के बीच मुकाबला, जानें सीट का पूरा इतिहास

कौन हैं पार्थ पवार

पार्थ, पवार परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता हैं. वे शरद पवार के पोते और अजित पवार के पुत्र हैं. वे पिछले कुछ दिनों से सियासत में काफी एक्टिव हो गए हैं. पार्थ ने UK से लॉ की पढाई की है. उन्होंने 2014 आम चुनावों में भी एनसीपी के लिए प्रचार किया था.

2014 में किस पार्टी को मिले थे कितने वोट

साल 2014 में इस सीट से शिवसेना के श्रीरंग बारणे मावल से चुनाव जीते थे. उन्होंने PWP के लक्ष्मण पांडुरंग जगताप को 157,394 वोटों से हराया था. एनसीपी ने 2014 में शिवसेना से आए राहुल नार्वेकर को टिकट दिया था मगर उन्हें 182,293 वोट हासिल हुए थे.

बता दें कि महाराष्ट्र में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा, जिसमें 17 सीटें आएंगी. इन लोकसभा सीटों में नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शीरूर और शिरडी शामिल हैं. राज्य में 25 जनवरी तक कुल 8,73,30,484 मतदाता हैं.