मुंबई से सटे कल्याण का लोकसभा चुनाव बेहद रोमांचक हो गया है. यहां शिवसेना और एनसीपी के बीच टक्कर है. ठाणे से शिवसेना के दिग्गज नेता और राज्य सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे इस सीट से दुबारा अपनी किस्मत को अजमा रहे हैं. वह वर्त्तमान में भी सांसद है. उन्हें टक्कर एनसीपी के बाबाजी पाटील से मिल रही है. इस सीट पर चुनाव चौथे चरण में 29 अप्रैल को होगी. इस सीट पर पहली बार लोकसभा चुनाव साल 2009 में हुए जिसमें शिवसेना के उम्मीदवार आनंद परांजपे को जीत मिली थी.
बता दें कि कल्याण मुंबई से काफी करीब है. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग मुंबई में काम करते हैं. यहां के लोगों के लिए मुख्य समस्या लोकल ट्रेन है. 2014 में मोदी लहर के दौरान इस सीट से श्रीकांत शिंदे इस सीट से 250,749 वोटों से हराया था. उन्हें 440,892 वोट हासिल किए थे. वहीं, आनंद परांजपे जो उन चुनावों में एनसीपी से लड़ रहे थे उन्हें 190,143 वोट मिले थे.
इस संसदीय सीट में जिसमें अंबरनाथ, कल्याण ग्रामीण में शिवसेना उल्हासनगर और मुम्ब्रा-कलवा में एनसीपी, कल्याण पूर्व में निर्दलीय विधायक का कब्जा है. डोंबिवली में पिछली बार बीजेपी के उम्मीदवार को जीत मिली थी.
यह भी पढ़े- नासिक लोकसभा सीट: क्या छगन भुजबल के भतीजे समीर और शिवसेना के हेमंत गोडसे के बीच मुकाबला
बता दें कि महाराष्ट्र में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा, जिसमें 17 सीटें आएंगी. इन लोकसभा सीटों में नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शीरूर और शिरडी शामिल हैं. राज्य में 25 जनवरी तक कुल 8,73,30,484 मतदाता हैं.