महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में इंडिया अलायंस को बड़ी सफलता मिली है. इंडिया अलायंस ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसपर अब बीजेपी नेता आशीष शेलार के एक पूराने बयान पर उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे ने तंज कसा है. दरअसल आशीष शेलार ने एक इंटरव्यू में कहा था की ,' उद्धव ठाकरे अगर आपकी महाविकास आघाडी की 18 सीटें भी आई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसको लेकर उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे ने शेलार पर तंज कसते हुए कहा की ,' शेलार जी सन्यास की तारीख कब घोषित कर रहे है... ताकि आपको मैं भगवे वस्त्र ,रुद्राक्ष की माला, काठी और लोटा दे सकू '... बता दे की महाराष्ट्र महाराष्ट्र में एनडीए केवल 17 सीटों पर जीत पाई है. तो इंडिया अलायंस ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की है. यह भी पढ़े :Lok Sabha Election 2024 Result: मैंने चंद्रबाबू नायडू और सीएम नीतीश कुमार से बात नहीं की है; शरद पवार ने अफवाहों को किया खारिज- VIDEO
देखें ट्वीट :
आशिष शेलारजी संन्यासाची तारीख कधी जाहीर करताय तेवढे सांगा ना...
म्हणजे तुमच्या संन्यास सोहळ्याला मला तुम्हाला भगवी कफनी, रुद्राक्षाच्या माळा, काठी , लोटी , सगळं देता येईल.. !@ShelarAshish @ShivSenaUBT_ @AUThackeray pic.twitter.com/8DxFmXUv7q
— SushmaTai Andhare🔥 (@andharesushama) June 4, 2024
देखें वीडियो :
Ashish Shelar from Mumbai BJP challenged Uddhavji that if MVA wins 18 seats in Maharashtra he will quit politics.
MVA won 30 seats in Maharashtra🔥
Time to pack your bags Mr. Shelar 😃pic.twitter.com/Qs8IvY8ruN
— Priyamwada (@PriaINC) June 4, 2024
कांग्रेस को 13 सीट मिली है, उद्धव गुट को करीब 9 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 7 सीट, अजित पवार की एनसीपी को 1 सीट, और शरद पवार की पार्टी को 8 सीटें मिली है. ऐसे में महाराष्ट्र में सबसे बड़े गठबंधन के रूप में इंडिया अलायंस उभरा है.