शत्रुघ्न सिन्हा को मिल सकती है दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान, नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की भी चर्चा!
दिल्ली में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में दिल्ली कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. चर्चा है कि पटना साहिब के पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को दिल्ली कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है. इसके अलावा पंजाब सरकार में मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की भी चर्चा दिल्ली कांग्रेस चीफ के लिए हो रही है.
दिल्ली (Delhi) में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में दिल्ली कांग्रेस के नए अध्यक्ष (Delhi Congress President) को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. चर्चा है कि पटना साहिब (Patna Sahib) के पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को दिल्ली कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पूर्वांचल के लोगों को लुभाने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बना सकती है. इसके अलावा पंजाब (Punjab) सरकार में मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के नाम की भी चर्चा दिल्ली कांग्रेस चीफ के लिए हो रही है. हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि अभी तक इस मुद्दे पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए पांच बार सांसद रहे जयप्रकाश अग्रवाल, अरविंदर सिंह लवली और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के नाम की भी चर्चा हैं. यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कहा- कांग्रेस में बने रहेंगे
बता दें कि कि शीला दीक्षित के निधन के बाद प्रदेश कांग्रेस में शून्य की स्थिति बन गई है. 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित को इस साल जनवरी महीने में दिल्ली कांग्रेस की कमान सौंपी गई थी. शीला दीक्षित पूर्व में भी दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष रह चुकी हैं.