शरद पवार ने NCP-कांग्रेस के विलय की अटकलों को किया खारिज
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी पार्टी के कांग्रेस (Congress) में विलय की अटकलों को खारिज कर दिया.
मुंबई : राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी पार्टी के कांग्रेस (Congress) में विलय की अटकलों को खारिज कर दिया. यहां पार्टी की एक बैठक में पवार ने ईवीएम (EVM) के साथ कथित छेड़छाड़ का मुद्दा भी उठाया और कहा कि उन्हें इस तकनीक पर शुरुआत से ही संदेह है. लोकसभा परिणाम और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को यह बैठक आयोजित की गयी थी.
पवार ने कहा, ‘‘ राकांपा की अपनी एक पहचान है और वह इसे बरकरार रखेगी. कांग्रेस के साथ पार्टी के विलय की बात कुछ पत्रकारों ने उडा़ई है जो नहीं चाहते कि सहयोगी दलों के साथ हमारा साथ बना रहे. ’’ लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में पवार की मुलाकात के बाद राकांपा के कांग्रेस में विलय की अटकले शुरू हुईं.
Tags
संबंधित खबरें
Pan Masala Seized In Sambhajinagar: संभाजीनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 72 लाख रूपए का गुटखा और सुगंधित तंबाकू जब्त
महाराष्ट्र में चमत्कार! एंबुलेंस में जा रहा 'मुर्दा' स्पीड ब्रेकर पर हुआ जिंदा, झटका लगते ही धड़कने लगा दिल
शिवसेना यूबीटी के बदले सुर, मुखपत्र में सीएम फडणवीस की तारीफ, कहा 'देवाभाऊ प्रशंसा के पात्र'
Sanjay Raut on Beed Sarpanch Murder Case: संतोष देशमुख से पहले बीड में हुई 100 से ज्यादा हत्याएं; संजय राउत
\