मुंबई : राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी पार्टी के कांग्रेस (Congress) में विलय की अटकलों को खारिज कर दिया. यहां पार्टी की एक बैठक में पवार ने ईवीएम (EVM) के साथ कथित छेड़छाड़ का मुद्दा भी उठाया और कहा कि उन्हें इस तकनीक पर शुरुआत से ही संदेह है. लोकसभा परिणाम और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को यह बैठक आयोजित की गयी थी.
पवार ने कहा, ‘‘ राकांपा की अपनी एक पहचान है और वह इसे बरकरार रखेगी. कांग्रेस के साथ पार्टी के विलय की बात कुछ पत्रकारों ने उडा़ई है जो नहीं चाहते कि सहयोगी दलों के साथ हमारा साथ बना रहे. ’’ लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में पवार की मुलाकात के बाद राकांपा के कांग्रेस में विलय की अटकले शुरू हुईं.