शरद पवार का बड़ा बयान, बोले 'सबको पता है कि उनके फोन टैप किए जाते है'
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Photo Credits ANI0

मुंबई: महाराष्ट्र में एनसीपी और शिवसेना के नेताओं के फोन टैपिंग का मामला सामने आने के बाद से प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि हमारा फोन टैप किया गया है. इसलिए वे बारे में गंभीरता से नहीं लेते हैं. जहां तक उन्हें पता है, फोन टैपिंग के आदेश किसी राज्य के मंत्री द्वारा नहीं दिए जा सकते हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि राज्य के मंत्री को इस बारे में कितना पता है.

वहीं इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उद्धव सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं महाराष्ट्र  सरकार द्वारा पूर्व की बीजेपी की सरकार पर लगे फोन टैपिंग के आरोपों की जांच के आदेश के बाद पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इन आरोपों को निराधार और झूठ बताया है. फडणवीस ने एक बयान में कहा, "राज्य में राजनीतिक विरोधियों के फोन टैप करना हमारी संस्कृति नहीं है. उस समय की सरकार ने कभी इस तरह का आदेश जारी नहीं किया था." यह भी पढ़े: फोन टैपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस का उद्धव सरकार पर पलटवार, कहा- मेरी कैबिनेट में शिवसेना के मंत्री भी थे शामिल, किसी जांच से परहेज नहीं

बता दें कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी नेताओं के फोन टैप करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया और कहा कि इस संबंध में जांच का आदेश दिया गया है. उल्लेखनीय हो कि एनसीपी के साथ ही शिवसेना भी फोन टैपिंग का मामला सामने आने के बाद विरोध जताई है. (इनपुट आईएएनएस)