नई दिल्ली: राजस्थान के राजसमंद में 50 साल के एक मुस्लिम शख्स की हत्या करने वाला शंभूलाल रैगर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो शंभूलाल आगरा से 2019 लोकसभा का चुनाव लड़ सकता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की स्थानीय राजनीतिक पार्टी नवनिर्माण सेना ने आरोपी शंभूलाल से चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया था जिसे उसने स्वीकार कर लिया है. नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने कहा, 'शंभूलाल रैगर आगरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल वे जोधपुर जेल में बंद हैं.'
ज्ञात हो कि आगरा से फिलहाल BJP के सांसद रामशंकर कथेरिया हैं. कथेरिया नेशनल कमीशन ऑफ शेड्यूल्ड कास्ट के चेयरमैन भी हैं. यह भी पढ़े-2019 लोकसभा चुनाव में भी नहीं थमेगी 'मोदी लहर', इन बड़े कारणों के चलते फिर बनेंगे प्रधानमंत्री
गौरतलब है कि इससे पहले हत्या के आरोप में जेल में बंद शंभूलाल रैगर द्वारा कथित तौर पर जेल के भीतर बनाए गए दो वीडियो वायरल हो गए हैं जिनमें उसने दावा किया है कि उसे एक कैदी से अपनी जान का खतरा है. दूसरे वीडियो में वह 'लव जिहाद' के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की हत्या को उचित बताता नजर आता है.
बता दें कि उदयपुर के राजसमंद में शंभूलाल रैगर ने 'लव जिहाद' के नाम पर मोहम्मद अफराजुल की निर्मम हत्या कर दी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. हिंसक वीडियो को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार को राजसमंद में इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी थी. पुलिस ने शंभूलाल को गिरफ्तार कर लिया था. एसआईटी मामले की जांच कर रही है.
जानी से यह पूछने पर क्या रैगर ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से शंभूलाल के संपर्क में हैं. यह हमारे लिए खुशी की बात होगी अगर वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं.
उन्होंने कहा, ''हम केवल हिंदू उम्मीदवार चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी से केवल हिंदू प्रत्याशी चुनाव लड़ें. शंभूलाल से अच्छा उम्मीदवार कोई हो नहीं सकता. हम इस मामले में जल्द ही औपचारिक घोषणा करेंगे.''
ज्ञात हो कि नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष जानी 2016 में जेएनयू (JNU) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को फेसबुक पर हत्या करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं.