सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले शाहनवाज हुसैन, गोरखपुर में प्रस्तावित शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान समेत कई मुद्दों पर की चर्चा
धवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शाहनवाज हुसैन ने उन्हें बधाई दी और गोरखपुर में प्रस्तावित शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान के विषय में चर्चा की.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में जल्द ही भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानी अशफाक उल्ला खान के नाम पर प्राणी उद्यान (Shaheed Ashfaqullah Khan Zoological Garden) का निर्माण किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान गोरखपुर में प्रस्तावित शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान के निर्माण के लिए 234 करोड़ रुपए के अनुदान को मंजूरी दी गई. वहीं बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शाहनवाज हुसैन ने उन्हें बधाई दी और गोरखपुर में प्रस्तावित शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान के विषय में चर्चा की.
मुख्यमंत्री के साथ इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए शाहनवाज हुसैन ने लिखा कि गोरखपुर में प्रस्तावित शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान के संबंध में यूपी के सीएम से लखनऊ में मिले और उन्हें बधाई दी. हमने कई अन्य मुद्दों पर भी लंबी चर्चा की.
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले शाहनवाज हुसैन
बता दें कि गोरखपुर में चिड़ियाघर के निर्माण सहित कुल छह प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. खबरों के अनुसार, गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान के लिए 234.36 करोड़ रुपए को मंजूरी दी गई है. इसमें जीएसटी भी शामिल है. यह भी पढ़ें: CAA Protest: लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का दिया आदेश
गौरतलब है कि इस प्राणि उद्यान का निर्माण 121.34 एकड़ जमीन पर किया जाएगा. इसके साथ ही इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे गोरखपुर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और वन्यजीवों के संरक्षण को बढ़ावा भी मिलेगा.