शाहीन बाग में नजर आई सौहार्द और सहिष्णुता की मिसाल, एक ही जगह पर हुई पूजा और अजान
शाहीन बाग ( फोटो क्रेडिट- ANI )

दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में एनआरसी (NRC)और सीएए (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पिछले डेढ़ महीने से जारी है. इस बीच कई नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. लेकिन इस आंदोलन के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है. जिसमें प्रदर्शन वाली जगह पर लोग आजान और पूजा दोनों कर रहे हैं. शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों की मांग है कि जब तक केंद्र की सरकार एनआरसी और सीएए को वापस नहीं लेती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. वहीं मौके की नजाकत देखते हुए वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने मीडिया के जरिए कहा था कि शाहीनबाग में धरने पर जमे लोगों मुख्य मार्ग से हट जाएं.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग एक अहम मुद्दा बना रहा है. इस दौरान वहां पर फायरिंग का मामला भी सामने आया. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि फायरिंग करने वाला कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा है. वहीं बुर्का पहनकर पहुंची यू ट्यूब चैनल चलाने वाली गुंजा कपूर को पहचानने के बाद कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने उसके पकड़ लिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर गुंजा कपूर को फालो करते हैं.

वहीं बीजेपी के नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को सुसाइड बॉम्बर (Suicide Bomber) बताया है. बीजेपी (BJP) सांसद ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में चल रहे प्रदर्शन की तुलना खिलाफत आंदोलन से भी की है.