नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के बीजेपी चीफ सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) एक बार फिर अपने विवादित बयान दिया है. जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है.बताना चाहते है कि सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने मंडी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया है. सतपाल (Satpal Singh Satti) ने कहा, ''मोदी जी की तरफ अगर कोई उंगली उठाएगा, हम लोग उसकी बाजू काट कर के हाथ में पकड़ा देंगे.''
सतपाल (Satpal Singh Satti) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर भी विवादित बयान दिया. उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन की तुलनी ऐसे शेर से कर दी जिस पर देवी सवार होती है. देवी से उनका इशारा सोनिया गांधी की तरफ था. उन्होंने कहा कि जब शेर पर देवी सवार होती है तो वह कुछ कर नहीं पाता है, शांत रहता है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी नेता सतपाल सिंह सत्ती ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, मामला दर्ज
Himachal Pradesh BJP Chief, Satpal Singh Satti, in Mandi: Modi ji ki taraf agar koi ungli uthayega, hum log uski baaju kaat kar ke haath mein pakda denge. pic.twitter.com/lKItfWDsKW
— ANI (@ANI) April 24, 2019
बता दें कि इससे पहले सतपाल सत्ती (Satpal Singh Satti) पर राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के लिए चुनाव आयोग ने 48 घंटे का बैन लगाया था.
गौरतलब है कि सत्ती (Satpal Singh Satti) ने 13 अप्रैल को सोलन जिले के नालाग्रह तहसील के रामाशहर कस्बे में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी और उनके परिवार पर कटाक्ष किया था. सत्ती (Satpal Singh Satti) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संबंध में राहुल के नारे 'चौकीदार चोर है' का जवाब देते हुए कहा था कि 'राहुल और समूचा गांधी परिवार चोर है.
उन्होंने यह भी कहा था कि गांधी परिवार के सदस्य, जैसे सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) जमानत पर हैं और इसलिए राहुल इस स्थिति में नहीं हैं कि दूसरे पर टिप्पणी करें.