सतारा लोकसभा सीट: क्या उदयनराजे भोसले के गढ़ में सेंध लगा पाएगी शिवसेना?
BJP-Shivsena candidate Narendra Patil and NCP candidate Udayan Raje Bhosale | (फोटो सौजन्य-फेसबुक)

Satara Lok Sabha constituency: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा (Ratnagiri–Sindhudurg Lok Sabha constituency) पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे है. महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट (Satara Lok Sabha Seat) पर तीसरे चरण में मतदान होगा. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सतारा सीट (Satara Seat) से कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपने मौजूदा सांसद उदयनराजे प्रतापसिंह भोंसले (Udayanraje Bhosale) पर ही दांव खेला है. जबकि शिवसेना ने नरेंद्र पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की ओर से आनंद राम थेरावडे चुनाव मैदान में है, जबकि वंचित बहुजन आघाडी की ओर से शाहदेव केरप्पा अइवाले चुनाव मैदान में उतरे हैं. इनके अलावा चार निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे है. यह भी पढ़े-रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट: क्या नारायण राणे के गढ़ में बरकरार रहेगा विनायक राउत का जलवा?

जानिए कैसा है सतारा सीट का सियासी समीकरण?

बता दें कि 2014 में सतारा लोकसभा सीट से शिवाजी महाराज के 13वें वंशज उदयनराजे भोंसले (Udayanraje Bhosale)  चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. उदयनराजे महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार (BJP Govt) में कभी मंत्री रहे लेकिन बाद में एनसीपी (NCP) के टिकट पर सतारा लोकसभा सीट (Satara Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़े और जीत हासिल की. सबसे अहम बात यह है कि इस सीट पर उदयनराजे भोसले का जलवा है, 2009 के चुनाव में एनसीपी (NCP) के उदयनराजे प्रतापसिंह भोंसले को 5,32,583 वोट मिले थे.

दूसरी तरफ 2014 के चुनाव में देश भर में मोदी लहर के बावजूद भी सतारा सीट से उदयनराजे (Udayanraje Bhosale) ने जीत हासिल की और सांसद बनें. सतारा में उनके जादू का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मोदी लहर में भी उन्हें 5,22,531 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय पुरुषोत्तम जाधव को 1,55,937 ही वोट मिले थे. इसके साथ ही यहां कुल जनसंख्या 22,29,884 थी, जिसमें से 78 प्रतिशत आबादी गांवों में और 21 प्रतिशत शहरों में रहती है, जबकि 10 प्रतिशत लोग यहां SC और 1 प्रतिशत ST वर्ग के लोगों का समावेश है.

जानिए व‍िधानसभा सीटों का म‍िजाज?

बताना चाहते है कि सतारा लोकसभा सीट में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. विधानसभा सीट वई, कोरेगांव, कराड उत्तर और सतारा पर एनसीपी का कब्जा है.जबकि कराड दक्षिण में कांग्रेस और पाटन में शिवसेना का कब्जा है.

बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों पर शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन है, जिसमें 23 सीटों पर शिवसेना और 25 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चार चरण में मतदान होगा जबकि 23 मई को नतीजे आएंगे.

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में 2 चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है और 2 चरण का मतदान बाकी है. तीसरे चरण में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव, रावेर, मराठवाड़ा के जालना और औरंगाबाद, पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे, बारामती, अहमदनगर, माढा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर , हातकणंगले और रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.