Parambir Singh Letter Row: संजय राउत ने कहा, अगर मंत्री ऐसे ही इस्तीफा देने लगे तो सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा
शिवसेना सांसद संजय राउत (Photo credit: Facebook)

मुंबई: इस समय महाराष्ट्र की सियासत में बड़ी खलबली मची है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में एक दूसरे पर इल्जाम लगाने का दौर चल रहा है. इसी बीच सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे पर मचे हड़कंप को लेकर संजय राउत ने कहा है कि अगर सरकार सही जांच के लिए तैयार है, तो फिर बार-बार इस्तीफे की बात क्यों हो रही है. अगर मंत्री ऐसे ही इस्तीफा देने लगे तो सरकार चलना मुश्किल हो जाएगा।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर NCP प्रमुख शरद पवार ने अगर फैसला किया है कि अनिल देशमुख पर जो आरोप लगाए गए हैं, उसमें तथ्य नहीं है तो उसकी जांच होनी चाहिए.

महाराष्ट्र का सियासी हलचल तनाव पूर्ण बना हुआ है. अनिल देशमुख के मंत्रीपद पर फैसला आज लिया जाएगा. संजय राउत ने आगे कहा कि जबतक उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र मुख्यमंत्री हैं, तबतक सभी मामलों की जांच बिल्कुल सही तरीके से की जाएगी.

रविवार को एनसीपी के राज्य प्रमुख और महाविकास आघाडी सरकार में वरिष्ठ मंत्री जयंत पाटिल ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर यहां तीन घंटे चली बैठक के बाद कहा कि प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर वाहन मिलने की घटना और ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरन की हत्या के मामले से ध्यान भटकाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता.

बता बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह ने दावा किया है कि अनिल देशमुख चाहते थे कि पुलिस अधिकारी मुंबई में होटल और बार से उनके लिए हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली करें.

परमबीर सिंह के इस बयान के बाद महाराष्ट्र के राजनीति में उथल पुथल मच गई और अब राज्य के गृहमंत्री की कुर्सी खतरे में नजर आ रही हैं .