नई दिल्ली : भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस (Samjhauta Express) लगभग साढ़े चार घंटे की देरी से चल रही थी, हालांकि अब दिल्ली पहुंच गई है. दिल्ली आई ट्रेन में 76 भारतीय और 41 पाकिस्तानी नागरिक सवार थे. रेलवे अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह यह जानकारी दी. बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तानी रेल मंत्री पराशिद अहमद खान ने ट्वीट कर कहा था कि समझौता एक्सप्रेस को हमेशा के लिए बंद किया जाता है. गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया था और ट्रेन को अटारी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर पाकिस्तानी ड्राइवर और गाइड पाकिस्तान वापस लौट गए थे.
पकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि जिन्होंने इसके लिए पहले से टिकट खरीद लिए हैं, बिना कोई चार्ज काटे रिफंड लौटा दिया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को पाकिस्तान ने वाघा सीमा पर समझौता एक्सप्रेस को सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए रोक दिया था, जिसके बाद एक भारतीय चालक दल और गार्ड ने भारत की ओर ट्रेन को अटारी से बढ़ा दिया. पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के साथ राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड करने के फैसले की घोषणा की.
Delhi: Samjhauta Express train, carrying 76 Indian and 41 Pakistani nationals, has reached Delhi. It had departed from the Attari Railway Station at around 1:30 am today pic.twitter.com/YVVhV5BIgB
— ANI (@ANI) August 9, 2019
यह भी पढ़ें : ‘समझौता एक्सप्रेस को रोके जाने पर पाकिस्तान से कोई औपचारिक सूचना नहीं’
नई दिल्ली द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के कदम का हवाला देते हुए, इस्लामाबाद ने कहा कि यह भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करेगा और नई दिल्ली के साथ द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित करेगा.
दिल्ली और लाहौर को जोड़ने वाली ट्रेन सेवा में व्यवधान के बाद सुरक्षा मंजूरी के इंतजार में सीमा के दोनों ओर के सैकड़ों यात्री कई घंटों से फंसे हुए थे. कई घंटों के इंतजार के बाद लाहौर जाने वाली समझौता एक्सप्रेस शाम 6.41 बजे अटारी से रवाना हुई.