कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने दिया विवादित बयान, कहा- कश्मीर की जनता को चाहिए आजादी
कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज (Photo:ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगने के कुछ दिनों बाद घाटी के कांग्रेसी नेता सैफुद्दीन सोज ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के उस बयां का समर्थन किया है जिसमे उन्होंने कहा था कि कश्मीर की जनता को अगर मौका मिला तो वो अपना आजाद देश चाहेंगे. मुशर्रफ ने लगभग 10 साल पहले जो बयान दिया था, सोज ने कहा कि मुशर्रफ का बयान आज भी कई मायनों में ठीक बैठता है.

सोज ने कहा, "घाटी की आवाम की प्राथमिकता आजादी पाना है, वो ना भारत के साथ रहना चाहता है और ना ही यह चाहता है कि पाकिस्तान के साथ इसका विलय कराया जाए. मुशर्रफ ने भी यह कहा था और मैं भी इसका समर्थन करता हूं मगर यह भी जानता हूं कि ऐसा नहीं हो सकता.

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने किया पलटवार:

इस बीच बीजेपी सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने सोज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो भी भारत के संविधान को मनाता है वह यहां रह सकता है, जिसे मुशर्रफ की बात सही लगती है उसे हम पाकिस्तान का टिकट दे देंगे.

शिवसेना ने मांगा राहुल गांधी से जवाब:

वहीं, शिवसेना ने सोज के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष को घेरा है. शिवसेना की नेता मनीषा कायंदे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सोज के बयान पर पार्टी का रुख साफ़ करना चाहिए.

कौन है सैफुद्दीन सोज?

सैफुद्दीन सोज कश्मीर में कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं. सोज मनमोहन सिंह की कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. वह पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस में थे. 1983 में वह नेशनल कॉन्फ्रेंस की टिकट पर  बारामूला से सांसद चुने गए थे. 1997-98 में वह इंद्र गुजराल सरकार में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री बने. इसके बाद साल 1998-99 में देवेगौगड़ा सरकार में भी मंत्री रहे थे. उन्होंने 1999 में अटल सरकार के खिलाफ वोट दिया था जिसके बाद उन्हें नैशनल कांफ्रेंस से बहार का रास्ता दिखाया गया था. साल 2003 में वह कांग्रेस में शामिल हुए.