Punjab Assembly Elections 2022: शिरोमणि अकाली दल और BSP का गठबंधन, पंजाब में मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
BSP और अकाली दल साथ लड़ेंगे चुनाव (Photo: ANI)

चंडीगढ़:  पंजाब में अगले साल 2022 में विधानसभा के चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) होने वाले हैं. इस बीच राजनीतिक पार्टियां अभी से चुनाव की तैयारियों में दिख रही हैं. पंजाब में सियासी हलचल जारी है. कांग्रेस जहां अपने आंतरिक कलह से बाहर निकलने के प्रयासों में है तो वहीं बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साधने का एक मौका नहीं छोड़ रही है. इस बीच विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गठबंधन कर लिया है.

यह गठबंधन और अधिक महतवपूर्ण इसलिए है कि एक पिछले विधानसभा चुनाव में अकाली दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. SAD अब बीजेपी का साथ छोड़ चुकी है और नए विकल्पों की तलाश में है. SAD ने केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को लेकर NDA का साथ छोड़ा था.

पंजाब की राजनीति में मोड़

इस गठबंधन को SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इसे ‘‘पंजाब की राजनीति में नया सवेरा बताया.’’ बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में उन्होंने कहा, ‘‘आज ऐतिहासिक दिन है... पंजाब की राजनीति की बड़ी घटना है.’’

उन्होंने कहा कि शिअद और बसपा साथ मिलकर 2022 विधानसभा चुनाव और अन्य चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि मायावती नीत बसपा पंजाब के 117 विधानसभा सीटों में से 20 पर चुनाव लड़ेगी, बाकी सीटें शिअद के हिस्से में आएंगी.

बसपा के हिस्से में जालंधर का करतारपुर साहिब, जालंधर पश्चिम, जालंधर उत्तर, फगवाड़ा, होशियारपुर सदर, दासुया, रुपनगर जिले में चमकौर साहिब, पठानकोट जिले में बस्सी पठाना, सुजानपुर, अमृतसर उत्तर और अमृतसर मध्य आदि सीटें आयी हैं.

(इनपुट भाषा)