मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के कांग्रेस (Congress) नेता सचिन सावंत (Sachin Sawant) ने सूबे के राजस्व मंत्री (Revenue Minister) बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) को एक पत्र लिखकर अजय देवगन (Ajay Devgan) की हाल ही में रिलीज हुई नई फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया है. बता दें कि अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' छत्रपती शिवाजी महाराज के घनिष्ठ मित्र और वीर निष्ठावान मराठा सरदार तानाजी मालुसरे के उपर बनी है.
बात करें इस फिल्म के बारे में तो इसने पहले दिन 15 करोड़ रूपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन भी इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. फिल्म में अजय देवगन के मराठा अवतार को सभी बेहद पसंद कर रहे हैं. जिसके चलते फिल्म ने 20 करोड़ से उपर की कमाई कर ली है.
Maharashtra: Congress leader Sachin Sawant has written to State Revenue Minister Balasaheb Thorat, requesting to declare Ajay Devgan's film Tanhaji as tax-free in Maharashtra pic.twitter.com/7GrLd96mZF
— ANI (@ANI) January 12, 2020
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने तानाजी द अनसंग वॉरियर के दूसरे दिन के कलेक्शन को सामने लाया है. जिसके मुताबिक तानाजी सिंगल स्क्रीन के साथ मल्टीप्लेक्स में भी अच्छा बिजनेस कर रही है. जिसके चलते फिल्म ने दूसरे दिन 20.57 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का कुल बिजनेस 35.67 करोड़ हो चुका है.