नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने विदेशी दौरे पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर जमकर हमला बोला. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी भारत के लोगों को आपस में जोड़ने का काम करती है, जबकि भाजपा और आरएसएस देश को बांटने और नफरत फैलाने काम करते हैं. जर्मनी की राजधानी बर्लिन में कल राहुल गांधी ने रात भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया. इसका आयोजन इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने किया था. अब राहुल के आरोपों पर संघ ने पलटवार किया है. आरएसएस (RSS) के प्रवक्ता राजीव तुली ने न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में कहा कि राहुल को दिन-रात RSS के सपने आते हैं, उन्हें हमारी चिंता ना करते हुए अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए.
राजीव तुली यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष RSS के सपने देखते हैं, इसलिए उनकी पार्टी 44 पर आ गई. कहीं ऐसा ना हो कि अगले चुनाव में उनकी सीटें और भी कम हो जाएं. उन्होंने कहा कि RSS का गठन 1925 में हुआ, 1936 में राष्ट्र सेविका समिति बनी. इसकी देश में 5000 से अधिक शाखा लगती हैं, जो देश में महिलाओं के विकास में काम करती है. यह भी पढ़े-अपनी इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं राहुल गांधी, कमेंट्स पढ़कर आप भी नही रोक पाएंगे अपनी हंसी
बता दें कि राहुल ने कहा था कि RSS में कभी आपको महिला देखने को नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी के सलाहकारों से कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी को एक बार आरएसएस की शाखा में आना चाहिए और एक दो साल संघ में बिताने चाहिए, उसको बाद उनको देश की आत्मा और देश की संस्कृति का ज्ञान हो जायेगा.यह भी पढ़े-जर्मनी में राहुल गांधी के IS वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- विदेश में भारत की छवि बिगाड़ी
आरएसएस प्रवक्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी को प्रणब मुखर्जी से सीखना चाहिए जिन्हें देश की संस्कृति और देश के बारे में ज्ञान है. संघ प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी अगले दो तीन जन्मों तक देश और संघ को नहीं समझ सकते हैं इसलिए उन्हें एक बार संघ की शाखा में ज़रूर आना चाहिए.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने जर्मनी में भाषण के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे-लंबे भाषण दिए जा रहे हैं और नफरत पैदा की जा रही है, किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं और नौजवान अपने लिए बेहतर भविष्य नहीं देख पा रहे हैं. यह भी पढ़े- PM मोदी को गले लगाना मेरी पार्टी के कई नेताओं को नहीं भाया- लेकिन मैं नफरत नहीं कर सकता: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस का ताल्लुक सभी लोगों से है, वह हर व्यक्ति के लिए काम करती है और हमारा काम विविधता में एकता पैदा करने का है. आज, भारत में सरकार दूसरे ढंग से काम कर रही है.