PM मोदी को गले लगाना मेरी पार्टी के कई नेताओं को नहीं भाया- लेकिन मैं नफरत नहीं कर सकता: राहुल गांधी

वहीं राहुल गांधी जर्मनी के विदेश मंत्रालय में मिनिस्टर आफ स्टेट नील्स एनन से मुलाकात की और उनसे राजनीति, केरल में बाढ़, जीएसटी और रोजगार पर बात की. जिसके बाद नील्स एनन ने ट्वीट किया, हैमबर्ग में अपने चुनाव क्षेत्र ईम्सबटल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत करने का सम्मान मिला

देश Manoj Pandey|
PM मोदी को गले लगाना मेरी पार्टी के कई नेताओं को नहीं भाया- लेकिन मैं नफरत नहीं कर सकता: राहुल गांधी
देश Manoj Pandey|
PM मोदी को गले लगाना मेरी पार्टी के कई नेताओं को नहीं भाया- लेकिन मैं नफरत नहीं कर सकता: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Photo Credit: ANI )

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी हैम्बर्ग स्थित बूसेरियस समर स्कूल में छात्रों को संबोधित करते बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने मोदी सरकार को नोटबंदी और जीएसटी दलितों पर हमले को लेकर तंज कसा. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब मैनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में गले लगाया था तो कांग्रेस पार्टी के कुछ सदस्यों को यह पसंद नहीं आया था. उन्होंने कहा कि नफरत का जवाब नफरत से देना मूर्खता है.

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने एमएसएमई के नकद प्रवाह को बर्बाद कर दिया. जिसके कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए. जिसकी नाराजगी लोगो के मन में हैं. उन्होंने लिंचिंग को इसी का परिणाम बताया. इस दौरान कई छात्रों ने राहुल गांधी से सवाल किया. जिसका उन्होंने जवाब दिया. बता दें कि राहुल गांधी जर्मनी के दौरे पर हैं और इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे.

वहीं राहुल गांधी जर्मनी के विदेश मंत्रालय में मिनिस्टर आफ स्टेट नील्स एनन से मुलाकात की और उनसे राजनीति, केरल में बाढ़, जीएसटी और रोजगार पर बात की. जिसके बाद नील्स एनन ने ट्वीट किया, हैमबर्ग में अपने चुनाव क्षेत्र ईम्सबटल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत करने का सम्मान मिला. बता दें कि राहुल गांधी 22 व 23 अगस्त को जर्मनी में हैं और उसके बाद 24 व 25 अगस्त को लंदन में रहेंगे. राहुल गांधी व्यापारियों, राजनेताओं, एकेडमिक्स और एनआरआई से भी मिलेंगे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot