आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अनुच्छेद 370 हटाने पर की मोदी सरकार की तारीफ, लिंचिंग पर बोले- संघ का इससे लेना-देना नहीं
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Photo Credits-ANI)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) शहर में मंगलवार को विजयादशमी (Vijayadashami) के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'दोबारा चुनी गई सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाए जाने का कदम फिर साबित करता है कि इस सरकार के पास देशहित में जनता की भावनाओं और इच्छाओं का ध्यान रखते हुए उम्मीदों को पूरा करने का साहस है.' उन्होंने कहा कि यह कदम अपनी पूर्णता तब प्राप्त कर लेगा, जब अनुच्छेद 370 के प्रभाव में न हो सके न्याय कार्य सम्पन्न होंगे और उसी प्रभाव के कारण चलते आए अन्यायों की समाप्ति होगी.

मोहन भागवत ने कहा, 'संघ का नाम लिंचिंग की घटनाओं से जोड़ा गया जबकि संघ के स्वयंसेवकों का ऐसी घटनाओं से कोई संबंध नहीं होता, पर इस सबको तरह-तरह से पेश कर के उससे झगड़ा बनाने का काम चल रहा है. एक षडयंत्र चल रहा है. यह सबको समझना चाहिए.' यह भी पढ़ें- नागपुर: RSS मुख्यालय पर विजयादशमी उत्सव शुरू, HCL के अध्यक्ष शिव नाडर समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता पहुंचे.

उल्लेखनीय है कि दशहरे का त्यौहार सरसंघचालकों के लिए काफी मायने रखता है क्योंकि इसी दिन 1925 में संघ की स्थापना हुई थी. इस वार्षिक समारोह में एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर मुख्य अतिथि हैं.