मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में पूछताछ के लिए ED के समक्ष पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने धन शोधन मामले में सातवीं बार पूछताछ के लिए पेश हुए.

रॉबर्ट वाड्रा (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने धन शोधन मामले में सातवीं बार पूछताछ के लिए पेश हुए. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि वाड्रा सुबह 10.40 बजे मध्य दिल्ली में एजेंसी के जामनगर कार्यालय पहुंचे. ईडी वाड्रा से इस मामले के संबंध में छह, सात, नौ, 20, 22 और 26 फरवरी को 42 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है.

यह मामला लंदन में वाड्रा की 19 लाख पाउंड की विदेशी संपत्ति के स्वामित्व से संबंधित है. ईडी ने सात दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरू में वाड्रा की कई संपत्तियों पर छापा मारा था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति वाड्रा दो मार्च तक अंतरिम जमानत पर हैं.

यह भी पढ़ें: धनशोधन मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए राबर्ट वाड्रा, अंतरिम जमानत की अवधि 2 मार्च तक बढ़ी

बता दें कि शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा की याचिका पर मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी पर 16 फरवरी तक के लिए रोक लगा दी थी. अदालत ने ईडी को रॉबर्ट वाड्रा से 6 फरवरी को पूछताछ की इजाजत दी थी. गौरलतब है कि रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्कॉवयर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग जांच से संबंधित है.

Share Now

\