राहुल गांधी की आलोचना करना पड़ा भारी, RJD प्रवक्ता शंकर चरण को पार्टी से निकाला
RJD ने प्रवक्ता शंकर चरण त्रिपाठी पार्टी से बाहर (Photo Credits: Facebook)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर चरण त्रिपाठी को राहुल गांधी की बुराई करना भारी पड़ गया है. दरअसल त्रिपाठी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाने की आलोचना की थी. आरजेडी ने त्रिपाठी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिपाठी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाने की आलोचना की थी. मामला सामने आने के बाद आरजेडी ने शंकर चरण त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया है.

दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में उस समय हर किसी को हैरान कर दिया, जब उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार पर जबरदस्त हमला बोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उन्हें गले लगाया. पीएम ने भी पीठ थप थपाकर राहुल को बधाई दी.

शंकर चरण त्रिपाठी लालू यादव के पारिवारिक ज्योतिषी हैं. वह उत्तर प्रदेश में सेल्स टैक्स अधिकारी भी रह चुके हैं. ज्योतिषी शंकर चरण त्रिपाठी ने लालू प्रसाद यादव को शाकाहारी रहने की सलाह दी है. त्रिपाठी ने अध्यक्ष लालू प्रसाद को सलाह दी है कि वे मांसाहार छोड़ दें, तब उन्हें सभी तात्कालिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. राहुल गांधी ने बताया PM मोदी को संसद में झप्पी देने का कारण