पटना: बिहार की राजधानी पटना में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल आज अपना स्थापना दिवस मना रही हैं. हालांकि, इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मौजूद नहीं है. इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जेडीयू-बीजेपी गठबंधन पर जमकर बरसे. उन्होंने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसी झूठी बातें फैला रहे है कि जबतक जेडीयू महागठबंधन में वापस नहीं आती तबतक बीजेपी को सूबे में मात नहीं दी जा सकती. मगर यह गलत है, हाल ही में हुए उप-चुनाव इस बात का साबुत है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि हो सकता है कि BJP लास्ट मिनट में जेडीयू से नाता तोड़ अकेले चुनावी मैदान में उतरे. उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने की आशंका जताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा.
Ho sakta hai BJP humare chacha(Nitish Kumar) ko last mein aakar dump kar de, aur Lok Sabha ka chunav aur Bihar ka chunav ek samay pe ho jaye, toh taiyaar rahiye: Tejashwi Yadav to party workers on RJD's foundation day event pic.twitter.com/kPR5G701EJ
— ANI (@ANI) July 5, 2018
इससे पहले लालू के बडे बेटे तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को मुकुट पहनाकर दोनों के बीच कोल्ड वॉर की ख़बरों को विराम लगाया. इससे पहले खबरें आती रही हैं कि लालू के परिवार में दोनों भाइयों के बीच में अनबन चल रही है. जेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी को अभी आगे बढ़ना है, बढ़ते जाना है. जो लोग जलते हैं, जलने दीजिए.