कांग्रेस के बागी विधायकों ने दिया दिग्विजय सिंह को झटका, मिलने से किया इनकार
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Photo Credits-PTI)

भोपाल: मध्य प्रदेश के बागी विधायकों ने बेंगलुरु से वीडियो संदेश जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) और अन्य कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने से इनकार कर दिया है. साथ ही कहा है कि, वे अपनी मर्जी से बेंगलुरु में है. सूत्रों का कहना है कि बागी विधायकों ने यह वीडियो संदेश दिग्विजय सिंह और अन्य नेताओं को बेंगलुरु पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद जारी किया

है. कांग्रेस के 22 विधायक अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं, छह विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. इन विधायकों से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अन्य नेताओं के साथ बैगलुरु पहुंचे. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सियासी संकट: कांग्रेस के बागी विधायक मीडिया से हुए रूबरू, कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे नेता, BJP में शामिल होने पर फैसला नहीं

कांग्रेस के बागी विधायकों ने वीडियो संदेश जारी कर कहा है, "वे अपनी मर्जी से बेंगलुरु आए हैं. बीते एक साल से हमारा कोई काम नहीं हुआ है, यहां हम लोग अपनी इच्छा से आए हैं. मेरा दिग्विजय सिंह व अन्य नेताओं से अनुरोध है कि, वे वापस लौट जाएं क्योंकि हम उनसे मुलाकात नहीं करना चाहते."