केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने चीन मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि चीन जैसे अंतरराष्ट्रीय मामलों पर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए, वे वही व्यक्ति हैं जिन्होंने बालाकोट हवाई हमले और 2016 के उरी हमले के बाद सबूत मांगे थे. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी जी आपके स्वर्गीय पति कहते थे कि मैं दिल्ली से 1 रुपया भेजता हूं और गांव में 15 पैसे पहुंचते हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार में दिल्ली से 100 रुपये भेजते हैं और गरीब के अकाउंट में 100 रुपये पहुंचते हैं, ये ही है डिजिटल इंडिया. अब बिचौलियों का राज समाप्त है तो मुझे पता है कि जब बिचौलिये समाप्त होते हैं तब कांग्रेस के लोगों को परेशानी होती है. लेकिन अब बिचौलियों की हम नहीं चलने देंगे
राहुल गांधी द्वारा चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्दे पर सवाल उठाए जाने को लेकर ट्वीट कर सवाल किया था. रविशंकर प्रसाद से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा था. उन्होंने शायरना अंदाज में कहा था कि "हाथ में दर्द हो तो दवा कीजै, हाथ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै. दरअसल राहुल गांधी ने मंगलवार को पलटवार करते हुए सवाल किया कि क्या चीन के सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है.
ANI का ट्वीट:-
Rahul Gandhi should know that on international matters, like China, questions should not be asked on Twitter. He is the same man who asked for evidence after Balakot airstrikes and 2016 Uri attack: Union Minister Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/sxF4VOh9GK
— ANI (@ANI) June 10, 2020
राहुल गांधी ने ट्वीट कर सवाल किया था कि अगर रक्षा मंत्री का हाथ के निशान पर टिप्पणी करने का काम पूरा गया हो गया हो तो वह इसका जवाब दे सकते हैं कि क्या चीन के सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है? राहुल गांधी का यह बयान बिहार में गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान के बाद आया था. जिसके बाद बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है.
गौरतलब हो कि राहुल गांधी एवं कांग्रेस भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध को लेकर पिछले कुछ हफ्ते में सरकार से कई बार सवाल कर चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने सवाल किया था कि क्या सरकार इस बात की पुष्टि कर सकती है कि चीन का कोई भी सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हुआ है. (भाषा इनपुट )