Amravati: बच्चू कडू की हार पर रवि राणा का बयान, कहा ,'लोकसभा में नवनीत राणा के साथ हुए धोखे का आज हिसाब हो गया
अमरावती जिले के अचलपुर विधानसभा से प्रहार पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू की हार हुई है. तो वही बडनेरा विधानसभा से रवि राणा की जीत हुई. अब ऐसे में दोनों के बीच का विवाद सभी को पता है. रवि राणा ने बच्चू कडू को लेकर बयान दिया है.
अमरावती, महाराष्ट्र: अमरावती जिले के अचलपुर विधानसभा से प्रहार पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू की हार हुई है. तो वही बडनेरा विधानसभा से रवि राणा की जीत हुई. अब ऐसे में दोनों के बीच का विवाद सभी को पता है. रवि राणा ने बच्चू कडू को लेकर बयान दिया है. बच्चू कडू को बीजेपी के उम्मीदवार प्रवीण तायडे ने हराया है.
बच्चू कडू को 12131 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. इसपर प्रवीण तायडे की जीत की ख़ुशी पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा की ,' नवनीत राणा के साथ हुए धोखे का आज हिसाब हो गया. उन्होंने कहा की बच्चू कडू को 12,131 वोटों से हराकर आज उनका अहंकार टूट गया है और नवनीत नवनीत राणा की हार का बदला भी जनता ने ले लिया है. ये भी पढ़े:नवनीत राणा की चेतावनी, हमला करने वाले आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं हुए तो प्रदेशभर में होगा आंदोलन
बता दें की पिछले कई वर्षो से रवि राणा, नवनीत राणा और बच्चू कडू में विवाद देखा जा रहा है. दोनों ने एक दुसरे पर लोकसभा चुनावों के समय भी जमकर आरोप लगाएं थे. इस विधानसभा में भी रवि राणा और बच्चू कडू ने एक दुसरे पर आरोप लगाएं थे. अचलपुर विधानसभा में पिछले कई वर्षों से बच्चू कडू विधायक रहे है, ये हार उनके लिए चुभानेवाली साबित हुई है.