पटना : राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद (Tejashwi Yadav) की अनुपस्थिति में शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया . राजद संस्थापक और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता घोषित किए जाने के बाद से न्यायिक हिरासत में पडोसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची स्थित एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं जबकि उनके उत्तराधिकारी एवं छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने से मना कर दिया .
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने इस दल के कार्यकर्ता अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आज जमानत मिल जाने की उम्मीद कर रहे थे पर ऐसा नहीं होने पर उनके बीच मायूसी छा गयी थी . लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर उनमें उत्साह जगा और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता और प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे भी पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां स्थापना दिवस मनाने के लिए एक केक लाया गया.
राष्ट्रीय जनता दल के 23 वाँ स्थापना दिवस पर सभी राजद कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।#RJDSthapanaDiwas pic.twitter.com/cw2ZfcUuq5
— Shailesh Kumar Urf Bulo Mandal (@KumarBulo) July 5, 2019
यह भी पढ़ें : RJD को लगा एक और बड़ा झटका: झारखंड में टूटी पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर ने बनाई ‘राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक’
राष्ट्रीय जनता दल के 23 वाँ स्थापना दिवस पर समस्त देशवासियों एवं सभी @RJDforIndia कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं।#RJDSthapanaDiwas pic.twitter.com/0TZ95PB4Wd
— Arun Kumar Yadav (@Arunrjd) July 5, 2019
लालू के दोनों पुत्रों तेजस्वी या उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव समारोह शुरू होने के समय तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे . समारोह की शुरुआत राबड़ी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. बाद में तेजप्रताप कार्यक्रम में पहुंचे और ऐसी चर्चा है कि पार्टी के शीर्ष अधिकारियों के कहने पर वे मंच पर आये . तेजस्वी की अनुपस्थिति के बारे में एक नेता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान अपने बड़े भाई के रवैये से वह नाराज चल रहे हैं.
आज दिनाँक 05 जुलाई 2019 को राजद अपना 23वाॅ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने जा रही है। पार्टी द्वारा पटना स्थित @RJDforIndia के राज्य कार्यालय में! 11बजे से समारोह आयोजित किया गया है।
प्रदेश के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर भी स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किया जायेगा। #जय राजद pic.twitter.com/ojkaO3Hu5F
— Qari Sohaib (@qarisohaibrjd) July 5, 2019
पार्टी को आम चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है . लोकसभा चुनाव के दौरान तेजप्रताप अपने छोटे भाई द्वारा पार्टी में दरकिनार कर दिये जाने पर उन्होंने एक समानांतर संगठन तैयार किया था और अपने करीबी लोगों को कई निर्वाचन क्षेत्रों में बागी उम्मीदवारों के रूप में चुनाव लड़वाया था. समारोह को संबोधित करते हुए शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी की अनुपस्थिति पर उनका नाम लिए बिना कहा कि आप केवल एक हार के कारण लोगों से दूर नहीं भाग सकते क्योंकि जनता चाहती है कि आप अगले मुख्यमंत्री बनें और आपको अपने पिता से सीखना चाहिए और वापस लड़ना चाहिए .
लालू की अनुपस्थिति में राजद की कमान संभाल रहे उनके छोटे पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी पार्टी की करारी हार के बाद से राजनीतिक परिदृश्य से गायब हैं और गत 28 जुलाई से शुरू हुए बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन गुरूवार को सदन में पहुंचे थे . रघुवंश प्रसाद सिंह और राबड़ी देवी ने अपने भाषणों में पार्टी में फिर से जान फूंकने के लिए पार्टी नेताओं को "संघर्ष" करने को कहा.