पटना में इस साल नहीं होगी रामलीला, नाराज गिरिराज सिंह ने अपनी ही सरकार को सुनाई खरी-खरी
बिहार की राजधानी पटना में इस बार रामलीला का आयोजन नहीं होगा. दरअसल, जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से रामलीला के आयोजन की अनुमति नहीं दी है. इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गिरिराज सिंह ने अपनी ही सरकार पर तंज कसा है.
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में इस बार रामलीला (Ramleela) का आयोजन नहीं होगा. दरअसल, जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से रामलीला के आयोजन की अनुमति नहीं दी है. इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय (Begusarai) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने अपनी ही सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं मालूम है. राज्य कुछ संकट में होगा. शायद राज्य के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री बाढ़ और सुखाड़ से ज्यादा चिंतित होंगे. इसलिए कुछ कर रहे होंगे. लेकिन धर्म पर बंदिश लगाना एक तरह से ठीक नहीं है.'
गिरिराज सिंह ने कहा, 'क्यों रोक लगाई गई है रामलीला पर मुझे नहीं मालूम. लेकिन रामलीला राम के चरित्र को लोगों तक ले जाने का माध्यम है. राम का चरित्र सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा प्रतीक है. लोग इसे किसी धर्म से जोड़कर न देखें. शायद रामलीला रोकने पर लोगों में आक्रोश होगा क्योंकि रामलीला राम के चरित्र को दर्शाता है. यह भी पढ़ें- बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का यू-टर्न, कहा- कई लोगों को संन्यास दिलाकर ही लूंगा संन्यास, क्या नीतीश कुमार पर था निशाना?
देखें वीडियो-
बता दें कि आयोजन समिति ने गांधी मैदान या फिर यूथ हॉस्टल में रामलीला कराने के लिए जगह मांगा था लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से इनकार कर दिया. वहीं, दशहरा के अवसर पर गांधी मैदान में होने वाला रावण वध कार्यक्रम भी सूर्यास्त के पहले खत्म होगा.