राहुल गांधी के वायनाड से लड़ने पर विपक्ष नेता रमेश चेन्निथला ने कहा- हम सभी चाहते हैं कि वह वहां से लड़ें चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे या नहीं यह बुधवार को साफ हो जाएगा. एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह जानकारी दी. विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला (Ramesh Chennithala) ने कहा कि इस पर दिन में फैसला आने की उम्मीद है
तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे या नहीं यह बुधवार को साफ हो जाएगा. एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह जानकारी दी. विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला (Ramesh Chennithala) ने कहा कि इस पर दिन में फैसला आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, "हम सभी चाहते हैं कि वह वायनाड से चुना लड़ें."
कांग्रेस के महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी द्वारा बीते सप्ताह यह बात उठाने के बाद से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई वाला वाम मोर्चा व भाजपा की अगुवाई वाला राजग इसे लेकर कांग्रेस पर फर्जी खबर फैलाने का आरोप लगाते हुए लगातार निशाने साध रहे हैं क्योंकि इसे लेकर दिल्ली से कोई घोषणा नहीं हुई है.
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जान फूंकने वाली महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना को कमजोर किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह सिर्फ चुनावी वादे नहीं करते बल्कि जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. पार्टी की यहां जन संकल्प रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कंप्यूटर व टेलीफोन क्रांति, मनरेगा, भोजन का अधिकार व जमीन का अधिकार जैसे कदमों का जिक्र भी किया.