महाराष्ट्र में सत्ता घमासान जारी: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- सीएम बीजेपी का ही होना चाहिए

रामदास अठावले ने कहा कि, महाराष्ट्र में सीएम बीजेपी का ही होना चाहिए. आठवले ने कहा, "महाराष्ट्र का सीएम बीजेपी से ही होना चाहिए और फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे." उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे के पास सरकार चलाने का अनुभव नहीं है.

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Photo Credit- ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी और शिवसेना (Shiv Sena) के सीएम पद को लेकर मचे घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा कि, महाराष्ट्र में सीएम बीजेपी का ही होना चाहिए. आठवले ने कहा, "महाराष्ट्र का सीएम बीजेपी से ही होना चाहिए और फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे." उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे के पास सरकार चलाने का अनुभव नहीं है. आठवले ने बताया, 'हमने गवर्नर से मुलाकात की और गुजारिश की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का मौका मिले. उन्होंने कहा बीजेपी को अपनी मांगों पर डंटे नहीं रहना चाहिए.

शिवसेना की सीएम पद की मांग को लेकर आठवले ने कहा, 'जहां तक मुझे याद है बीजेपी ने कभी शिवसेना को सीएम पद का ऑफर नहीं दिया.' उन्होंने शिवसेना के कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन के विचार को गलत बताया है. आठवले ने कहा, 'बालासाहेब के समय भी मतभेद होते थे लेकिन सुलझा लिया जाता था.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जारी सत्ता घमासान के बीच कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- शिवसेना के साथ बनाएं सरकार. 

सीएम बीजेपी का ही होना चाहिए-

बता दें कि महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना में तकरार बढ़ता जा रहा है. चुनाव नतीजे आने के एक सप्ताह बाद भी सूबे में सरकार को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. शिवसेना अपने फिफ्टी-फिफ्टी के फार्मूले पर अड़ी है. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 105 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. वहीं, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत 145 है.

Share Now

\