महाराष्ट्र में जारी सत्ता घमासान के बीच कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- शिवसेना के साथ बनाएं सरकार
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना में खींचतान जारी है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को महराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाने पर चिट्ठी लिखी है. हुसैन दलवई ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि शिवसेना की ओर से सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा जाता है तो देना चाहिए. बीजेपी और शिवसेना में फर्क है. उन्होंने पत्र में कहा है एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना को मिलकर सरकार गठन करना चाहिए. कांग्रेस सांसद ने कहा कि, महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी में सरकार गठन पर सहमति नहीं बन पा रही है. ऐसे में कांग्रेस, गठबंधन में हमारी सहयोगी एनसीपी और शिवसेना साथ मिलकर सरकार बनाएं.

हुसैन दलवई ने लिखा है कि अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो बीजेपी खरीद-फरोख्त करके सरकार बना लेगी. हालांकि, दलवई ने इसे निजी विचार बताया है. उन्होंने लिखा, 'सब जानते हैं कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने हमारे कई विधायक और नेताओं को अपने खेमे में शामिल कर लिया था. अगर वे सरकार बनाने में सक्षम होते हैं, तो वे फिर से ऐसा करेंगे. ऐसे में अगर हम शिवसेना के साथ सरकार बनाने में सक्षम होते हैं, तो इसे रोका जा सकता है.

यह भी पढ़ें- 'राष्ट्रपति शासन' वाले बयान पर BJP पर भड़की शिवसेना, कहा- ऐसी धमकियां जनादेश का अपमान. 

बता दें की चुनाव परिणाम के एक सप्ताह बीतने के बाद भी सूबे में सरकार की तस्वीर साफ नहीं हुई है. बीजेपी और शिवसेना में सरकार बनाने को लेकर बात नहीं बन पा रही है. सूबे में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था, और सरकार बनाने का वादा भी किया था, लेकिन नतीजों के बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच खींचतान जारी है. शिवसेना फिफ्टी-फिफ्टी फार्मूले के साथ ही मुख्यमंत्री पद के लिए अड़ी है, जबकि बीजेपी साफ कर चुकी है कि अगले पांच साल तक देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे. इस बीच शिवसेना बीजेपी के साथ सरकार बनाने की संभावनाओं छोड़कर अन्य विकल्प भी तलाश रही है.