छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: राजनांदगांव सीट से रमन सिंह आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए परिणामों की गिनती शुरू हो गई हैं. इन चुनावों में कांटे की टक्कर देखी जा रही हैं. शुरूआती रुझानों के अनुसार सूबे के मुख्यमंत्री रमण सिंह अपनी राजनांदगांव सीट से आगे चल रहे हैं

मुख्यमंत्री रमन सिंह (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए परिणामों की गिनती शुरू हो गई हैं. इन चुनावों में कांटे की टक्कर देखी जा रही हैं. शुरूआती रुझानों के अनुसार सूबे के मुख्यमंत्री रमण सिंह अपनी राजनांदगांव सीट से आगे चल रहे हैं. रमन सिंह छत्तीसगढ़ के दिग्गज बीजेपी नेता हैं और 2003 से सूबे के मुख्यमंत्री हैं. वे इस बार नक्सल प्रभावित राज्य में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का प्रयास कर रहे हैं. 2003 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही रमन सिंह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 66 साल के रमन सिंह पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. वह लगातार बहुमत के साथ राज्य में जीत दर्ज करते आए. रमन सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय जनसंघ के युवा सदस्य के तौर पर की थी. वे 1990, 1993 में मध्यप्रदेश से विधानसभा सदस्य चुने गए थे.

बीजेपी ने उन्हें 1999 में राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया. सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया और अटल सरकार में मंत्री बने. छत्तीसगढ़ के गठन के बाद 2003 में उन्होंने पार्टी को बहुमत से जीत दिलवाई. रमन सिंह लंबे समय मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले नेताओं में से एक हैं.

Share Now

\