Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर यानि कल होगा. राज्य के 20 सीटों मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में वोटिंग होगी. कांग्रेस की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को पूरा हो रहा है.
10 सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, जब्कि, बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. Mahadev Betting App: सट्टेबाजी विवाद में बुरा फंसे बघेल, भाजपा ने वीडियो जारी कर घेरा, कांग्रेस ने इसे साजिश करार दिया
पहले फेज में 40 लाख 78 हजार 681 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन आयोग ने 5304 मतदान केंद्र बनाए हैं. सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
जिला @KabirdhamDist में विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु 07 नवंबर को मतदान होने जा रहा है, जिसके तहत मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कर रवाना किया गया ।#ECI #ECISVEEP #Chunaitihar @ECISVEEP@SpokespersonECI@rajivkumarec pic.twitter.com/6c77P8Yltq
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 6, 2023
छतीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. वहीं चुनाव परिणाम 3 दिसंबर घोषित किए जाएंगे. राज्य में 90 सीटों में से 51 सामान्य वर्ग की हैं. जबकि 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं.
Poll Parties leaving for Dantewada, #Chhattisgarh for First Phase of Chhattisgarh Assembly Elections 2023#ECI #AssemblyElections2023 pic.twitter.com/41TX8CUEhg
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) November 6, 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा में है. चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी समेत भाजपा ने सट्टेबाजी एप घपले के बहाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस पर निशाना साधा तो कांग्रेस ने अपनी गारंटी और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को मुख्य मुद्दा बनाया.