राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान: शिवसेना ने किया मोदी सरकार के फैसले का समर्थन, ओवैसी ने कह दी ये बात
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को ट्रस्ट बनाने का ऐलान कर दिया. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि ये ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण और उससे जुड़े विषयों पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र रहेगा। पिछले साल नवंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मामले पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया था.
नई दिल्ली.अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के लिए केंद्र सरकार (Modi Government) ने बुधवार को ट्रस्ट बनाने का ऐलान कर दिया। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बताया कि ये ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य राम मंदिर के निर्माण और उससे जुड़े विषयों पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र रहेगा. संसद में प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐलान के बाद मौजूद बीजेपी सांसदों ने जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के नारे भी लगाए. पिछले साल नवंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राम मंदिर मामले पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया था. राम मंदिर निर्माण के ट्रस्ट बनाने के फैसले का शिवसेना (Shiv Sena) ने स्वागत किया है.
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद देनाा चाहता हूं. लेकिन सभी को पता है कि राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रहा है. यह भी पढ़े-राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र ने बनाया ट्रस्ट, पीएम मोदी ने संसद में की घोषणा
ANI का ट्वीट-
पीएम मोदी द्वारा लोकसभा में राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट का ऐलान पर असदुद्दीन ओवैसी की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है. ओवैसी का कहना है कि संसद का बजट सत्र 11 फरवरी को खत्म हो रहा है. राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होनी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते तो 8 फरवरी के बाद भी इसकी घोषणा करते. लेकिन ऐसा लगता है बीजेपी दिल्ली चुनाव की वजह से डर गई है. यही वजह है कि PM मोदी ने राम मंदिर ट्रस्ट बनाने की घोषणा कर दी. यह भी पढ़े-अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर बोले सीएम योगी- जल्द शुरू होगा काम
ANI का ट्वीट-
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 9 नवंबर को राम जन्मभूमि विवाद मामले में फैसला सुनाते हुए अयोध्या में ट्रस्ट के जरिए राम मंदिर बनाने का आदेश दिया था. सर्वोच्य न्यायालय के आदेश के अनुसार 9 फरवरी तक केंद्र की मोदी सरकार को ट्रस्ट बनाना था. यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवधि खत्म होने के महज चार दिन पहले सरकार ने ट्रस्ट के गठन का ऐलान किया है.