नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के लिए ट्रस्ट का ऐलान कर दिया है. लोकसभा (Lok Sabha) में पीएम मोदी (PM Modi) ने बुधवार को बताया कि ट्रस्ट का नाम 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' (Sri Ram Janambhoomi Tirath Kshetra) रखा गया है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में इसे बनाने का फैसला लिया गया है. मोदी ने बताया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने के लिए यूपी सरकार (Uttar Pradesh Govt) ने अपनी हामी भर दी है. प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद लोकसभा में मौजूद बीजेपी सांसदों (BJP MP's) ने जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के नारे भी लगाए. राम मंदिर ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़ा, दिगंबर अखाड़ा और रामलला विराजमान तीनों से एक-एक सदस्य को शामिल करने की जानकारी सामने आ रही है.
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 9 नवंबर को देश की सबसे बड़ी अदालत ने अयोध्या जन्मभूमि विवाद में राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाते हुए इसके लिए एक ट्रस्ट बनाने के लिए कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदारी सौंपी थी. यह भी पढ़े-अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर बोले सीएम योगी- जल्द शुरू होगा काम
ANI का ट्वीट-
PM Modi in Lok Sabha: We have readied a scheme for the development of Ram Temple in Ayodhya. A trust has been formed, it is called 'Sri Ram Janambhoomi Tirath Kshetra.' pic.twitter.com/LOWDqzvuLU
— ANI (@ANI) February 5, 2020
रिपोर्ट की माने तो प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही राम मंदिर निर्माण के लिए बनी ट्रस्ट के सदस्यों के नाम का ऐलान कर सकते हैं. राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 87 दिन बाद आखिरकार इसकी रूपरेखा तैयार हुई है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई समय सीमा 9 फरवरी को खत्म होने वाली है.