नए दिल्ली. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को कहा कि अयोध्या में बजरंगबली की भव्य मूर्ति बनाने के लिए वह राम जन्मभूमि ट्रस्ट से औपचारिक अनुरोध करेंगे. इससे पहले भारद्वाज ने घोषणा की थी कि बजरंगबली का आशीर्वाद लेने के लिए वह अपने निर्वाचन क्षेत्र ग्रेटर कैलाश के विभिन्न हिस्से में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करवाऐंगे. भारद्वाज ने कहा कि वह अयोध्या में बजरंगबली की शानदार और भव्य मूर्ति बनाने के लिए ट्रस्ट से अनुरोध करेंगे. भारद्वाज ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं ट्रस्ट से समय देने का आग्रह करूंगा. मैं इसके लिए औपचारिक अनुरोध भी करूंगा. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हनुमान जी भगवान राम के बहुत प्रिय हैं. आपने जहां भी राम मंदिर देखे होंगे वहां हनुमान भी होते हैं क्योंकि प्रत्येक राम मंदिर में राम दरबार होते हैं, जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान होते हैं . भारद्वाज ने कहा है कि हर महीने के पहले मंगलवार को सुन्दर कांड का पाठ अलग-अलग इलाकों में किया जाएगा. यह भी पढ़े-राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास को चुना गया अध्यक्ष, वीएचपी के चंपत राय को बनाया गया महामंत्री
PTI का ट्वीट-
#AAP spokesperson Saurabh Bhardwaj says he will make a formal request to the Ram Janmabhoomi Trust to build a grand statue of Lord Hanuman at Ayodhya.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2020
भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लगातार हनुमान मंदिर जाने के लिए सत्तारूढ़ आप को ट्रोल किया था. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘‘अब अरविंद केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं. आगामी दिनों में ओवैसी को यही करते देखेंगे। ’’टीवी पर एक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था.